सोमवार, 1 अप्रैल 2013

मानव से तो प्यार करो रे .................


हो मानव जब तुम मानव से तो प्यार करो रे !

निराश ह्रदय में आशा का संचार करो रे !!


कातर स्वर कितने नित्य तुम्हें पुकार रहे है !

पीड़ा से अपनी निश -दिन वे चीत्कार रहे है !!

बन पीड़ा हर सब पीड़ित जनों के त्रास हरो रे !

निराश ह्रदय में आशा का संचार करो रे !! 1


कितनी ही श्वासें गर्भों में दम तोड़ रही है !

कलिया कितनी ही खिले बिन चटक रही है !!

मानव हो तो दानव सा मत काम करो रे !

निराश ह्रदय में आशा का संचार करो रे !!2



तरुणाई कितनी लक्ष्य हीन हो भटक रही है !

माताएं कितनी वृद्धाश्रम में तड़प रही है !!

मझधार में डूबती नैया की पतवार बनो रे !

निराश हृदय में आशा का संचार करो रे !!3



हो मानव जब तुम मानव मन की थाह गहो रे !

क्षमा दया तप त्याग की मिसाल बनो रे !!

अब मानवता हित तेजी से हुंकार भरो रे !

निराश ह्रदय में आशा का संचार करो रे !!4

दीपिका "दीप''

1 टिप्पणी:

  1. सर्वप्रथम ब्लोगर की दुनिया में आपका स्वागत है
    सुंदर ब्लॉग की बधाई
    सुंदर रचनाओं का संकलन है
    पुनः बधाई

    आप अपने ब्लॉग में "इस साईट पर शामिल हों"का
    विजिट लगायें

    आग्रह है मेरे ब्लॉग में सम्मिल हो,इस साईट पर क्लिक करें

    जवाब देंहटाएं